लखनऊ: विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर राजकीय
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ने भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान कार्यक्रम
में उपस्थित रहे युवाओं का जोरदार तरीके से उत्साह वर्धन किया गया। वहीं युवाओं का
उत्साह वर्धन करते हुए संयुक्त निदेशक भवगत दयाल ने कहा कि यह एचसीएल और ग्रे-सिम
फाउण्डेशन की अच्छी पहल है , जिससे स्किल लैब का उपयोग कर प्रशिक्षणार्थियों को काफी मदद
मिलेगी। इसके साथ ही एचसीएल हेड और ग्रे-सिम फाउण्डेशन के सीईओ अमित गुप्ता ने कहा
कि हमने आईटीआई के प्रवेश के लिए प्रचार प्रसार के लिए स्किल रथ लगाये है। इससे
आईटीआई में प्रवेश के लिए ज्यादा से ज्यादा महिला प्रशिक्षणार्थियों को जोड़ना
प्राथमिकता में शामिल किया गया है।