बरेली: आला हजरत खानदान के हज़रत मुफ़्ती खालिद अली ख़ाँ का सालाना एक रोज़ा उर्स ए मुबारक की तक़रीबात 19 जुलाई को होगी। दरगाह खालिद ए मिल्लत के सज्जादानशीन हज़रत मौलाना अनस रज़ा ख़ाँ नूरी ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी उर्स अदब ओ एतराम,सादगी के साथ मनाया जाएगा। उर्से ख़ालिदी मोहब्बत व अमन का पैगाम देता है। उन्होंने बताया कि उर्स की तैयारियां मुकम्मल हो चुकी हैं, तैयारियों के संबंध में बैठक की गई जिसमें रज़ाकारों को जिम्मेदारियां दी गई हैं ताकि दूरदराज से आने वाले जायरीन को सहूलियतें मिल सकें।
19 जुलाई को नमाज ए
फजर क़ुरआन ख़्वानी सुबह 8 बजे नातो मनकबत
की महफ़िल और उलेमा इकराम का तकरीरी प्रोग्राम के साथ ठीक दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर कुल
शरीफ की रस्म अदा की जाएगी। यह सभी प्रोग्राम दारुल उलूम मज़हरे इस्लाम मस्जिद
बीबीजी बिहारीपुर परिसर में होंगे। आखिर में मुल्क व
आवाम की सलामती, तरक़्क़ी, कामयाबी, खुशहाली, अमन भाईचारे के लिए
खुसूसी दुआ की जाएगी और लंगर बांटा जाएगा।
बैठक में मौलाना अनस रज़ा ख़ाँ, मोहम्मद मुशाहिद रज़ा ख़ाँ, सय्यद शोएब रज़ा, मुफ्ती सगीर अहमद
बरकाती, हसनैन मियां नूरी, मोहम्मद सकलेन
रज़ा खान, मुफ़्ती नौशाद, मौलाना अज़ीम रज़ा, मौलाना इमरान रज़ा, मुफ़्ती कमर रज़ा
के अलावा बरेली हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी वारसी शामिल रहे।