बांदाः पुलिस ने पिछले 6 महीने में अपराधियों, माफियाओं और तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करके हौसले पस्त कर दिए हैं। पांच लोगों के खिलाफ NSA, 15 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही इनकी लगभग 11.27 करोड़ की संपत्ति भी जब्त की गई है।
वहीं पुलिस ने 152 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई करते हुए 16 बदमाशों को जिला बदर भी किया है। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज मुकदमों में पैरवी करके 13 आरोपियों को सजा दिलाई गई।
उत्कृष्ट और सराहनीय कार्य करने वाले 49 पुलिस कर्मियों को पुलिस अधीक्षक ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।