औरैयाः अमृत महोत्सव के तहत प्रतिदिन देश भक्ति से ओत प्रोत कार्यक्रमों की श्रृंखला चलाई जा रही है। जिला प्रशासन ने जय जवान जय किसान तिरंगा यात्रा का आयोजन किया।
जिसमें डीएम प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव, एडीएम रेखा एस चौहान के साथ अन्य विभाग के अधिकारियों ने स्काउट गाइड के छात्र, एनसीसी, पूर्व सैनिकों पुलिस जवानों और किसानों के साथ मिलकर रैली को सफल बनाया।
जय जवान, जय किसान की थीम को लेकर जिला प्रशासन ने किसानों को भी साथ लिया। जबकि पूर्व सैनिकों के साथ आम जनता से लेकर अधिकारियों ने सहभागिता की। रैली में किसानों की समृद्धि का प्रतीक ट्रैक्टर को भी तिरंगामय होकर चल रहा था।