Read in App

Daily Insider Desk
• Wed, 13 Jul 2022 10:39 pm IST


पुष्टाहार मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से लगाई पोषण पाठशाला

बरेली: प्रदेश की बाल विकास सेवा पुष्टाहार मंत्री बेबी रानी मौर्या की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिंग लखनऊ द्वारा पोषण पाठशाला का आयोजन किया गया। इसका प्रसारण एनआईसी में देखा गया। इस कार्यक्रम का मुख्य विषय प्रभावी स्तनपान हेतु सही तकनीक था। पोषण पाठशाला में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की प्रमुख सचिव अनामिका सिंह, निदेशक बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग डॉ. सारिका मोहन, निदेशक राज्यपोषण मिशन डॉ. कपिल सिंह तथा अन्य विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रभावी स्तन पान के संदर्भ में जानकारी दी गई।

इसके अतिरिक्त स्तनपान सम्बन्धी विशेषज्ञों क्रमशः डॉ. अरविन्द सिंह, डॉ. सलमानखान तथा डॉ. वन्दना सिंह द्वारा स्तनपान के प्रभावी तकनीक के विषय में विस्तार से बताया गया। विशेषज्ञों द्वारा प्रतिभागियों के प्रश्नों के समुचित उत्तर दिए गए। बरेली एनआईसी में इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। इस अवसर पर दस चुनी हुई आंगनबाड़ी कार्यमंत्रियों के अलावा ज़िला कार्यक्रम अधिकारी दीनानथ द्विवेदी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे।