Read in App

Daily Insider Desk
• Tue, 12 Jul 2022 6:18 pm IST


मानसून हुआ मेहरबान, झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना

मेरठ: अषाढ़ बीतने को है, लेकिन बारिश न होने से किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें उभरती जा रही हैं। तीखी धूप के चलते जहां धान की रोपाई प्रभावित हो रही है, वहीं मेरठ में मंगलवार को हुई झमाझम मानसूनी बारिश से मौसम सुहाना हो गया है। सुबह करीब 8.30 बजे मेरठ में कुछ हिस्सों में तेज बारिश की शुरुआत हुई, जिसने कुछ ही देर में पूरे शहर को कवर कर लिया। इसके बाद पूरे शहर में भारी बारिश हुई। पुलिस लाइन में चल रहा दीक्षांत समारोह भारी बारिश से प्रभावित हुआ और ग्राउंड में पानी भर गया। करीब एक घंटे तक मेरठ के अधिकांश हिस्सों में झमाझम बारिश होती रही। 30 जून को मानसून की दस्तक के बाद मेरठ में 13 दिनों में पहली बार भारी एवं व्यापक बारिश दर्ज की गई है। हालांकि, विभिन्न मौसम वेबसाइट और विश्लेषकों के अनुमान को मंगलवार की बारिश ने धो दिया। विश्लेषकों का अगले कुछ दिनों तक अच्छी बारिश नहीं होने का अनुमान था। सुबह दस बजे तक मेरठ में 40 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है। बारिश से शहर के पुराने इलाके जलमग्न हो गए लेकिन इस बारिश से भीषण गर्मी एवं उमस से राहत मिली है।