लखनऊ: गोमती नगर स्थित एक हॉल में गुरु पुर्णिमा की रीत बड़ी धूम धाम से मनाई गयी। कार्यक्रम आयोजक रहे समाजसेवी प्रमोद चौधरी ने स्वागत कर कार्यक्रम की शुरुआत की आध्यात्मिक गुरु स्वामी ओमा द अक् के लखनऊ आगमन पर जुटे शिष्यों ने गुरु पूर्णिमा की परंपरा निभाई। साथ ही कविवर वरिष्ठ साहित्यकार उदय प्रताप सिंह के अध्यक्षता में गुरु पूर्णिमा का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
टीम लखनऊ से वरिष्ठ समाजसेवी मुर्तज़ा अली, ज़ुबैर खान, अब्दुल वाहिद, मोहम्मद इमरान, आफाक आदि द्वारा फूलों का माला पहनाकर स्वागत किया। बनारस से जुटें शिष्यों में संदीप, मनोज यादव, संत कुमार, हितेश अक् ने स्वामी ओमा द अक् को गुरु परंपरा के तहत आशीर्वाद लिया। स्वामी ओमा द अक् व उदय प्रताप सिंह का स्वागत, हम भारत है संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष साकिब भारत द्वारा बुके व शाल पहनाकर गुरु शिष्य परंपरा निभाई।