Read in App

Daily Insider Desk
• Thu, 25 May 2023 6:57 pm IST


सेठ एमआर जयपुरिया गोयल कैंपस सभागार में भव्य सम्मान समारोह

लखनऊ: शैक्षिक मानदंडों के विभिन्न आयामों को पूरा करते हुए बड़ी प्रसन्नता के साथ वर्ष 2022-23 में कक्षा दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए छात्रों को प्रोत्साहित और सम्मानित करने के लिए सेठ एमआर जयपुरिया गोयल कैंपस के सभागार में सभी छात्रों को उनके माता-पिता के साथ सम्मान समारोह में भाग लेने के लिए स्कूल में आमंत्रित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महेश अग्रवाल, अध्यक्ष (गोयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशनस,) प्रिंसिपल डॉ. रीना पाठक, डायरेक्टर अरुण गक्कड़, डायरेक्टर आलोक जैन (गोयल ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल) सुशांत श्रीवास्तव (उपप्रधानाचार्य सीनियर विंग) शिल्पी जैन (उप प्रधानाचार्या जुनियर विंग) के द्वारा की गई।
इस यादगार शाम की शुरुआत पारंपरिक तरीके से सम्मानित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित करने के साथ हुई। साइंस स्ट्रीम से बारहवीं कक्षा की अनुष्का जायसवाल, कॉमर्स स्ट्रीम से प्रांशु अग्रवाल, मानविकी से अभय सिंह यादव और दसवीं कक्षा के ओवरऑल टॉपर अनुष्का और महक खान को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। विभिन्न विषयों में अव्वल रहने वालों छात्रों को भी प्रति विषय नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा में 90% और उससे अधिक अंक लाने वाले छात्रों को भी ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया और सभी को प्रशंसा प्रमाण पत्र दिए गए।

सभी माता-पिता को उनके वार्ड के साथ मंच पर बुलाया गया और महेश अग्रवाल और डॉ. रीना पाठक द्वारा व्यक्तिगत रूप से प्रत्येक की सराहना की। प्रत्येक परिवार को सकारात्मकता और अच्छाई के प्रतीक के रूप में एक एक पौधा भी उपहार में दिया गया। छात्रों को बधाई देते हुए गोयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के अध्यक्ष महेश अग्रवाल ने कहा, “मुझे यह देखकर बेहद खुशी हुई कि हमारे स्कूल के छात्र पढ़ाई में उत्कृष्ट प्रर्दशन कर रहे हैं। उनका आज का परीक्षा परिणाम दर्शाता है कि विद्यालय का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा है। सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल गोयल कैंपस छात्रों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी अपना समर्थन देना जारी रखेगा, ऐसा आश्वासन चेयरमैन ने सभी को दिया। 
प्राचार्या डॉ. रीना पाठक ने सभी विद्यार्थियों को दसवीं और बारहवीं की सफलता पर बधाई दी। उन्होंने छात्रों को कुछ नया सीखने और राष्ट्र के विकास में योगदान देने के लिए कड़ी मेहनत, ज्ञान और ईमानदारी के मार्ग पर चलकर जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्य ने उनके प्रयासों के लिए समस्त शिक्षण संकाय और उपस्थित माता-पिता को इस अवसर पर धन्यवाद दिया। 
इस समारोह का समापन माता-पिता, छात्रों और सेठ एमआर जयपुरिया गोयल कैंपस की टीम के साथ एक सामूहिक तस्वीर के लिए हुआ, ताकि इस पल को कैद किया जा सके और आने वाले वर्षों में इसी प्रकार का जश्न मनाया जा सके। मेहमानों के आनंद लेने, हाई टी, कुछ अच्छे संगीत और उपलब्धियों और आगामी सफलता के बारे में बात करने के साथ शाम का समापन खूबसूरती से हुआ।
-आरएल पाण्डेय की रिपोर्ट
यह भी पढ़ें ...
टहरौली को नहीं मिला नगर पंचायत का दर्जा, CHC, मुंसिफ मजिस्ट्रेट, विकास खण्ड बनाने की मांग
Daily Insider Desk • Tue, 1 Feb 2022 10:23 am IST
मुर्तुजा अली और शाहिद सिद्दीकी के जेल्ला शोरूम का शुभारंभ
Daily Insider Desk • Wed, 6 Jul 2022 10:25 pm IST
माघ मेला को लेकर संगम तट पर विधि-विधान से की गई पूजा-अर्चना
Daily Insider Desk • Thu, 16 Dec 2021 3:25 pm IST
ललितपुरः बैनामे का पैसा नहीं मिलने पर युवक ने की आत्महत्या
Daily Insider Desk • Mon, 18 Jul 2022 12:54 pm IST
मुख्तार के बाद अब उसके गुर्गे पर कसा शिकंजा, ईडी ने शकील समेत पांच पर मनी लांड्रिंग का केस किया दर्ज
Daily Insider Desk • Wed, 20 Apr 2022 5:18 pm IST
सोनाली फोगाट हत्याकांड में एक और गिरफ्तारी, शिवम के पास से लैपटॉप और डीवीआर बरामद...
Daily Insider Desk • Wed, 31 Aug 2022 3:00 pm IST