मऊ/लखनऊ। उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ के चुनाव में डॉ. रामविलास भारती को निर्विरोध जिलाध्यक्ष चुना गया है। वहीं ओम प्रकाश चन्द्रा (ओपी चन्द्रा) को वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुना गया है। दो दिवसीय अधिवेशन और निर्वाचन बुधवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय धरौली घोसी मऊ में डॉ. रामविलास भारती की सभापतित्व-अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
अधिवेशन के अंतिम दिन बुधवार को पर्यवेक्षक केदार नाथ यादव, जिलाध्यक्ष आजमगढ़ व बलिया के महामंत्री रफीउल्लाह खान ने अध्यक्ष पद के लिए डॉक्टर रामविलास भारती, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओमप्रकाश चन्द्रा, उपाध्यक्ष मनोज कुमार, संजय तिवारी, विनोद राय, उपाध्यक्ष (महिला) आभा त्रिपाठी, उपाध्यक्ष (अनु.जाति-अनु.जन जाति) विजय कुमार, महामंत्री अनवारुल हक, मंत्री एकलाख अहमद, संयुक्त मंत्री प्रवीण श्रीवास्तव, विजय बहादुर, सुमन, मीरा कुमारी, ममता पाण्डेय, संयुक्त मंत्री गोपाल (अनु.जाति-अनु.जन जाति), कोषाध्यक्ष सच्चिदानंद यादव, लेखाकार बंशराज प्रसाद, आय व्यय निरीक्षक रामअधार के निर्विरोध रूप से निर्वाचित होने की घोषणा की गई। जिला कार्यसमिति द्वारा प्रवक्ता के रूप में दिनेश सिंह, प्रचार मंत्री शिवशंकर राम को बनाया गया तो वहीं संरक्षक के रूप में तपेश्वर राम, आनंद स्वरूप, रामचंद्र, डॉ.रामसुख यादव व इंद्रपति यादव को जिला समिति द्वारा बनाया गया।