लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में बहुजन समाज पार्टी भी सक्रिय नजर आने लगी है। बहुजन समाज पार्टी के मुख्य सेक्टर संयोजक लखनऊ मंडल राकेश कुमार गौतम व एडवोकेट विनय कश्यप ने सीतापुर में एक जनसभा को संबोधित किया।
जिले के सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र सिधौली के गोंदलामऊ में आयोजित विशाल जनसभा में राकेश कुमार गौतम और विनय कश्यप ने डॉ. पुष्पेन्द्र पासी को विधानसभा क्षेत्र सिधौली का विधायक बनाने के लिए अपील की। विशाल जनसभा में हजारों लोगों की भीड़ रही। इस दौरान एडवोकेट विनय कश्यप ने कहा कि लोगों की भीड़ बता रही है कि उत्तर प्रदेश में बसपा की सरकार ही बनेगी।