लखनऊ: पुलिस उपायुक्त पूर्वी लखनऊ कमिश्नरेट लगातार अपने जोन में सक्रिय भूमिका निभाते नजर आ रहे है। एक तरफ जहां पूर्वी जोन में लगातार मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है। वहीं अपने जोन में आने वाले थाने और चौकियों का जायजा ले रहे हैं। शुक्रवार को डीसीपी पूवी अमित कुमार आनंद ने चौकी रजमन बाजार थाना कैंट लखनऊ का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आवासीय परिसर, चौकी बिल्डिंग में साफ—सफाई, बिजली, पानी की व्यवस्था के लिए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उनके साथ एडीसीपी पूर्वी एसएम कासिम आब्दी समेत कई अन्य मातहत अधिकारी मौजूद थे।