झांसी के बरुआसागर थाना इलाके में एक ही दुकान में दो महीने में तीन बार चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल बरुआसागर बाजार में संतोष हयारण की बर्तन की दुकान है। दो माह पहले उनकी दुकान में चोरी हुई थी। इसका खुलासा हो नहीं पाया था कि कुछ ही दिनों बाद दूसरी बार चोरी हो गई। एक ही दुकान में दो बार चोरी होने से पुलिस के माथे पर भी बल पड़ गए थे।
लेकिन, इसी बीच तीसरी बार भी चोरी हो गई। तीसरी चोरी के दरम्यान दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में तस्वीरें कैद हो गई। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से चारी के बर्तन भी बरामद किए गए हैं।