आगरा: जिले में लगने वाले प्रसिद्ध श्रीराजेश्वर महादेव मंदिर पर मेले का शुभारंभ रविवार की शाम से होगा। मेले का उद्घाटन केशवानंद महाराज पूजा-अर्चना कर करेंगे। मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं और शिवजी जी का जलाभिषेक करते हैं। मेले को देखते हुए शहर में यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है।
आपको बता दें कि, 800 वर्ष से अधिक पुराने श्रीराजेश्वर महादेव मंदिर पर हर वर्ष सावन के पहले सोमवार को मेला आयोजित होता है। आज शाम से यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का आना शुरू हो जाएगा। देश के कोने-कोने से यहां शिवभक्त आते हैं। मेले की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे दिया गया है।
वहीं मेले को लेकर जिला प्रशान ने भी तैयारियां पूरी कर ली हैं। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इसके साथ ही श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए शहर में यातायात में बदलाव किया गया है।