राजकुमार राव का हुनर आज उनकी पहचान बन चुका है। बीते 15 जुलाई को राजकुमार राव की फिल्म ‘हिट द फर्स्ट केस’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को इस फिल्म ने सिर्फ 2.01 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। जबकि पहले दिन शुक्रवार को इसने 1.35 करोड़ रुपये की कमाई थी। अब इस फिल्म ने टोटल 3.36 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
आगे बता दें कि इस फिल्म में राजकुमार राव पुलिस अफसर की भूमिका में नजर आए हैं, जो एक गुमशुदा महिला की तलाश में जुटा है। ‘हिट-द फर्स्ट केस’ में राजकुमार राव के साथ सान्या मल्होत्रा लीड रोल में नजर आने वाली हैं। ये फिल्म इसी नाम की एक तेलुगु फिल्म का रीमेक है। ओरिजिनल फिल्म को बनाने वाले डायरेक्टर डॉ. शैलेश कोलानु ने ही इसका निर्देशन भी किया है।