जालौनः 16 जुलाई को पीएम मोदी बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का शुभारंभ करने के लिए कैथेरी गांव आएंगे। पीएम मोदी के आगमन को लेकर ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है। 15 जुलाई की रात से झांसी कानपुर नेशनल हाईवे को बंद कर दिया जाएगा।
नेशनल हाईवे-27 पर झांसी की ओर से आने वाले भारी वाहन को एट से कोंच मार्ग होते हुए जालौन उरई के रास्ते कानपुर तथा औरैया के लिए डायवर्ट किया गया है।
जबकि झांसी की ओर से आने वाले छोटे वाहन सोमई से हरदोई गुर्जर होते हुए कोंच या उरई के रास्ते कानपुर औरैया जा सकेंगे। इसके अलावा कानपुर की ओर से आने वाले वाहन अजनारी, कोटरा एट रोड के रास्ते झांसी की ओर जाएंगे। जबकि कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहन अजनारी से लेकर सोमई के रास्ते प्रवेश करेंगे।