लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी को राज्यसभा में चीफ व्हिप नियुक्त किया है। राज्यसभा से शिवप्रताप शुक्ला के रिटायर होने के बाद बाजपेयी को ये जिम्मेदारी सौंपी गई है। डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी 2012 से लेकर 2016 तक बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
लक्ष्मीकांत बाजपेयी के प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए बीजेपी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करते हुए यूपी की 80 लोकसभा सीटों में 71 पर जीत का परचम लहराया था। डॉ. बाजपेयी चार बार विधायक और यूपी सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं।
लक्ष्मीकांत बाजपेयी उत्तर प्रदेश में बड़े ब्राह्मण नेता रहे हैं। यही वजह है कि, एक बार फिर से 2024 चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने उन्हें ये जिम्मेदारी सौंपी है। जिससे ब्राह्मणों के राजनीतिक समीकरण को साधा जा सके।