अवैध अपार्टमेंट गिराने से पहले आवंटियों को दिलाया जाएगा ब्याज सहित रुपया
कानपुरः हिंसा और बवाल में फंडिंग के आरोपी बिल्डर वसी पर जिला प्रशासन लगातार शिकंजा कसता जा रहा है। अवैध अपार्टमेंट खाली कराने के निर्देश के बाद उनके मालिकों को उनका पैसा पुलिस और प्रशासन की मदद से केडीए वापस दिलाएगा।
आपको बता दें कि वसी और उसके बेटे हमजा की 16 बिल्डिंगों को गिराने का आदेश दिया गया है। जिसमें जाजमऊ में बनाई गईं 10 दुकानें भी शामिल हैं। KDA के वीसी अरविंद सिंह के निर्देश पर OSD अवनीश सिंह ने ध्वस्तीकरण के आदेश जारी कर दिए हैं।