परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
बरेली: सास से लड़ाई होने के बाद बहू ने फांसी लगाकर जान दे दी। महिला के मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतका के भाई ने बताया जमीन की खातिर उसकी बहन को गला दबाकर हत्या कर दी गई। 10 साल पहले महिला के पति की जहर खाने से हो मौत हो गई थी।
मृतका कुंवर वती के भाई नेत्रपाल ने बताया कि उसकी बहन थाना आंवला के गांव पडुआ निवासी 35 बर्षीय महिला कुँवर वती पत्नी स्वर्गीय कुँवर पाल की ससुराल बालो ने 15 बीघा जमीन हड़पने के चक्कर मे उसकी हत्या कर दी। बताया कि कुल जमीन 60 बीघा है। उसमें से 15 बीघा जमीन कुँवर वती को मिली है कुँवर वती के पति कुँवर पाल की थी। उनकी 10 साल पहले जहर खाने से मौत हो गई थी। कुँवरवती के चार बच्चे है। दो लड़का दो लड़की। बहन की 15 बीघा जमीन को छीनने के लिए उसकी सास नेकसो देवी , ससुर विद्धाराम , जेठ देवीदास , देवर बाबू , राकेश ने गला दवाकर हत्या कर दी। मायके बालो को सूचना मिली घर पहुचे तो ससुराल वाले भाग गए। मृतका के परिवार बालो ने थाना में सभी के खिलाफ तहरीर दी है ।
मृतक कुँवर वती के तहेरे ससुर जयलाल ने बताया शुक्रवार को कुँवर वती गेंहू पिसवाने के लिए निकाल कर ले गई थी। इसी बात को लेकर सास नेकसो देवी से उसकी लड़ाई हो गई। कुँवर वती ने गुस्से में आकर अपने कमरे में पड़ी टिन सेट की बल्ली से धोती बांधकर फाँसी लगा ली। उसकी मौत हो गई । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।