सोनभद्र: महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों को देखते हुए शासन की मंशा के अनुरूप यूपी पुलिस लोगों को महिला अधिकारों के प्रति लगातार जागरूक कर रही है। शासन की मंशा के अनुरूप महिलाओं व बेटियों को स्वावलंबी और सुरक्षित बनाने तथा उनके अधिकारों के संबंध में जागरूक करने के साथ ही उनके साथ होने वाले अपराधों पर प्रभावी तरीके से रोकथाम करते हुए उनमें सुरक्षा/आत्मविश्वास की भावना जागृत करने के उद्देश्य से एक समग्र अभियान मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत शनिवार को थाना करमा की एंटी रोमियों टीम ने क्षेत्र के मोती सिंह इंटर कॉलेज धौराहरा करमा में महिलाओं-बलिकाओं को संवाद कर उन्हें महिलाओं की सुरक्षा हेतु विभिन्न हेल्प लाइन नम्बरों एवं नियमों तथा महिलाओं के विरुद्ध घटित होने वाले अन्य अपराधों पर कानूनी कार्रवाई के सम्बंध में विस्तृत रूप से जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया।