बरेली: इनरव्हील क्लब बरेली द्वारा कुरेशिया एनक्लेव पार्क में वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। साथ ही पर्यावरण को स्वच्छ बनाने का संकल्प भी लिया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूनम गंगवार के कर कमलों द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस मौके पर क्लब की अध्यक्ष सचिव सीजीआर तथा सभी सदस्यों ने " पेड़ लगाएं जीवन बचाएं हरियाली लाएं ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाएं "जैसे विचारों को सामने रखते हुए नींबू, आंवला, गुलाब, कनेर, तुलसी वृक्षों को उपहार स्वरूप भेंट दिया।
अध्यक्ष सुधा त्यागी द्वारा मुख्य अतिथि को हार पहना कर स्वागत किया। अध्यक्ष ने सभी को वृक्षारोपण का महत्त्व बताते हुए कहा कि हम सभी का यह दायित्व है कि हमें पर्यावरण की सुरक्षा हेतु अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर इस धरा को हरा भरा बनाने में अपना योगदान प्रदान करना है। इस अवसर पर रेखा शर्मा, ममता टंडन, रीता, शालिनी, विनीता, सुमन शर्मा आदि ने विशेष सहयोग प्रदान किया।