प्रयागराज। हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद का पुतला कमिश्नरी चौराहे पर फूंककर विरोध जताया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया और मुकदमा दर्ज करने की मांग की। इस मामले में तहरीर सिविल लाइन पुलिस को दी गई है।
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की विवादित किताब और हिंदुओं के लिए की गई टिप्पणी को लेकर माहौल गरमाता जा रहा है। मेरठ में हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों कमिशनरी चौराहे पर प्रदर्शन किया। इस दौरान सलमान खुर्शीद का पुतला जलाया गया और काफी हंगामा किया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों को मौके पर बुलाकर उन्हें एक तहरीर सलमान खुर्शी पर मुकदमा दर्ज करने के लिए दी गई। हालांकि थाना पुलिस ने इस मामले में आला अधिकारियों के आदेश के बाद कार्रवाई की बात कही है। वही हिंदू जागरण मंच के अध्यक्ष सचिन सिरोही ने कार्रवाई की मांग की है।
मेरठ से कपिल सोनी