Read in App

Daily Insider Desk
• Fri, 17 Jun 2022 12:00 am IST

बिज़नेस

गधी का दूध बेंचने के लिए छोड़ी दी आईटी की नौकरी, गौड़ा ने कहा- गधी का दूध बहोत फायदेमंद

हम और आप अक्सर पढ़ते और सुनते हैं कि सेहत के लिए यह लाभकारी है, यह हानिकारक है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए अब गधी का दूध बाजार में आने वाला है। यह पढ़कर आप हंस सकते हैं, लेकिन कर्नाटक के मेंगलुरु में श्रीनिवास गौड़ा का दावा है कि गधी का दूध सेहत के लिए फायदेमंद है। 

इतना ही नहीं इन्होंने गधी का दूध बेंचने के लिए नौकरी छोड़ दी। गौड़ा ने अपनी आईटी की नौकरी छोड़कर मेंगलुरु में देश का पहला डंकी मिल्क फार्म शुरू कर दिया है। गौड़ा ने बताया कि वह वर्ष 2020 तक एक सॉफ्टवेयर फर्म में काम करते थे। लेकिन अब डंकी फार्मिंग खोला है। जिसमें ट्रेनिंग भी दी जाएगी। श्रीनिवास गौड़ा के फार्म में 20 गधे हैं। इस फार्म के विकास पर उन्होंने अब तक करीब 42 लाख रुपये निवेश किए हैं। 

गौड़ा ने दावा किया कि डंकी के दूध के कई लाभ हैं, इसलिए हम इसे बेचने की योजना बना रहे हैं। इसके दूध में औषधीय गुण हैं। ये दूध पैकेट में उपलब्ध होगा। मात्र 30 मिलीलीटर दूध के पैकेट की कीमत 150 रुपये तक होगी। गौड़ा ने मीडिया को बताया कि दूध के पैकेट मॉल, दुकानों और सुपरमार्केट में मिलेंगे। गौड़ा ने दावा किया कि उन्हें 17 लाख रुपये के ऑर्डर मिल चुके हैं।