Read in App

Daily Insider Desk
• Thu, 30 Dec 2021 7:40 pm IST

ब्रेकिंग

वैक्सीन लगवाने में दिव्यांगों ने भी दिखाई रुचि

बरेली: सिविल डिफेंस बरेली श्री अलखनाथ प्रभाग पोस्ट गुलाब नगर ने वैक्सीनेशन कैंप का श्री अग्रसेन पब्लिक स्कूल चाहवाई रोड पर आयोजन किया। कैंप का शुभारंभ निष्काम वार्डन सेवा के मुखिया चीफ वार्डन राजीव शर्मा ने किया।

इस दौरान साथ में डिप्टी चीफ वार्डन दिनेश कटियार, उपप्रभागीय वार्डन अन्जय कुमार अग्रवाल, स्टाफ ऑफिसर हरीश भल्ला, डिप्टी पोस्ट वार्डन गुलाब नगर संजय खंडेलवाल भी मौजूद रहे। वार्डन पोस्ट गुलाब नगर के वार्डनों ने वरिष्ठ वार्डनों का फूलों की पंखुड़ियों से स्वागत किया। कैंप में आई.सी.ओ. संजीव धुस्सा, अमित पंत, पोस्ट वार्डन गीता शर्मा, गौरव अग्रवाल, डिप्टी पोस्ट वार्डन नीतू द्विवेदी, सेक्टर वार्डन साक्षी वर्मा, आशीष दिवाकर, देशपाल प्रजापति, नितिन शर्मा, पंकज कुमार सक्सेना आदि मौजूद रहे।