- गांव के ही दूसरे समुदाय के तीन युवक पर आग लगाने का लगाया आरोप
बरेली: रंजिशन युवक के घर में दूसरे समुदाय के लोगों ने आग लगा दी। आग की लपटे देखकर हड़कंप मच गया। पीड़ित ने पुलिस को तीन लोगों के खिलाफ शिकायती पत्र दिया है। उसने बताया कि आरोपी उसे जिंदा जला कर मारना चाहते थे। पुलिस पूरे मामले को संदिग्ध मानकर जांच पड़ताल में जुट गई है।
भुता थाना क्षेत्र के केसरपुर के रहने वाले मुकेश गिरी ने पुलिस को बताया कि गांव के ही रहने वाले सरताज, सोनू और साजिद से पुरानी रंजिश है। आरोप लगाया, देर रात आरोपियों ने अपने साथियों के साथ युवक के घर पहुंच कर उसके घर में आग लगा दी। आरोपी उसे जिंदा जलाकर मारना चाहते थे। आग की लपटें देखते ही मुकेश गिरी घर के बाहर आए। घर के बाहर उन्होंने आग लगाने वालों का पीछा किया। इस दौरान उन्होंने सरताज, सोनू और साजिद को पहचान लिया। जबकि अन्य आरोपी की अंधेरे की वजह से पहचान नहीं हो सकी। युवक की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। शुरुआती जांच में पुलिस पूरे घटनाक्रम को संदिग्ध मान रही है।