बरेली: मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे ने लेखपाल प्रशिक्षण केन्द्र पर प्रोन्नत व नायब तहसीलदरों की ट्रेनिंग शुरू कराई। प्रशिक्षण के प्रारम्भ होने पर प्रशिक्षु नायब तहसीलदारों को अपने सम्बोधन के दौरान कमिश्नर ने कहा कि आप लोगों को प्रशिक्षण पाने का जो अवसर मिला है, उसे पूरी तल्लीनता से पूरा करें। शार्टकट का इस्तेमाल न करें। आपके आस-पास कुछ नकारात्मक चीजे भी हो सकती हैं, उन्हे दरकिनार कर सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़े।
अधिक से अधिक सीखने का प्रयास करें। कुछ लोग फील्ड मे तो काम काफी सिद्दत से करते हैं लेकिन उसे कागजों में उतारने में पीछे रह जाते हैं। जो कमीं बनकर सामने आती है। सीखने को जिससे भी मिले, उससे सीखे। इससे आगे आपकी प्रोन्नति भी तेजी से होगी। आपको सीखने का अवसर मिला है, तो अधिक से अधिक सीखने का प्रयास करें।
इससे पूर्व मंडलायुवक्त का नवाबगंज पहुंचने पर तहसीलदार रामनयन सिंह, एडीएम वित्त व ईओ नवाबगंज ने पुष्प देेकर प्रशिक्षण केन्द्र पर स्वागत किया। स्वागत के बाद मंडलायुक्त ने फीता काटने के साथ ही मां शारदे की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर प्रशिक्षण का शुभारम्भ किया। इस दौरान एडीएम वित्त व एसडीएम नवाबगज राजीव कुमार शुक्ल ने भी प्रशिक्षुओं का स्वागत किया।
इस अवसर पर प्रशिक्षु महिला नायब तहसीलदार व एसडीएम राजीव कुमार शुक्ल ने मंडलायुक्त सैलजा कुमार जे को रूद्राक्ष व चंदन के पौधे भेट किए। मंडलायुक्त ने प्रशिक्षण केन्द्र पर पौधारोपण किया। वनाधिकारी विजय कुमार सिंह की मौजूदगी मे वन विभाग की टीम ने प्रशिक्षण केन्द्र पर पौधारोपण कराया। मंडलायुक्त के साथ ही एडीएम वित्त, एसडीएम राजीव कुमार शुक्ल, तहसीलदार रामनयन सिंह, ईओ नगर पालिका नवाबगंज शैलेन्द्र कुमार गुप्ता ने पौधा रोपण किया।