बरेली: ऑल इंडिया महापद्मनंद कम्युनिटी एजुकेशन एसोसिएशन बरेली द्वारा कर्पूरी चौक (डेलापीर चौराहा) पर दलित एवं पिछड़ों के मसीहा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जन नायक कर्पूरी ठाकुर की 99वीं जयंती पर विचार गोष्ठी एवं खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंडल अध्यक्ष बृजेश श्रीवास्तव एवं हरि शंकर श्रीवास्तव ने दीप प्रज्ज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर दलित एवं पिछड़ों के नेता थे। उन्होंने अपने कार्यकाल में हमेशा पिछड़ों के सुधार के लिए कार्य किए। सर्वप्रथम पिछड़ों के लिए आरक्षण लागू किया। उनका सपना था कि सभी राज्यों में पिछड़ों के लिए आरक्षण निश्चित हो। परंतु, वर्तमान सरकार पिछड़ों के आरक्षण पर लगातार छेड़छाड़ करके कर्पूरी जैसे महापुरुष का अपमान कर रही है। यह निंदनीय कार्य है। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि पिछड़े समाज की जातिगत जनगणना कर आरक्षण लागू किया जाए। जिला अध्यक्ष अमर नन्द श्रीवास्तव ने अपने विचार रखते हुए कहा कि कर्पूरी जैसे नायक सदियों में एक बार जन्म लेते है। उनके जीवन काल में ही पिछड़ों के लिए किए गए कार्य के लिए भारत रत्न से सम्मानित कर दिया जाना चाहिए था। परंतु, उनके लिए भारत रत्न पर सरकार विचार विमर्श तक नही कर रहीं है। समाज लागतार सरकार से मांग कर रहा है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामादीन श्रीवास्तव, रघुवीर वर्मा, रणधीर श्रीवास्तव, राहुल सेन, यश श्रीवास्तव, विनोद कुमार नंदवंशी, महेश श्रीवास्तव, विनोद कुमार स्वदेसी, दामोदर श्रीवास्तव, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, रमेश श्रीवास्तव, तेज बहादुर, पुनीत, अमित, विक्की आदि उपस्थित थे।