वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने 18 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। हालांकि इस टीम में विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल जैसे खिलाड़ी को आराम दिया गया है। विराट कोहली को आराम देने के फैसले पर बवाल मचा हुआ है, जबकि बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया गया है। वहीं चहल का नाम टी20 टीम में न होने से दिग्गजों को हैरानी हुई है। आकाश चोपड़ा ने कहा, "युजी चहल- यह एक और अविश्वसनीय कहानी है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि युजवेंद्र चहल आपके सर्वश्रेष्ठ सफेद गेंद वाले स्पिनर हैं और इसके बावजूद आपने उन्हें टी20 विश्व कप में नहीं रखा - पहली गलती।"चोपड़ा ने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में कहा, "अब मुझे भी लग रहा है कि आप उसे वनडे सीरीज में खेलने का मौका दे रहे हैं, लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 में नहीं। यहां भी टी20 सीरीज में उसने सिर्फ दो मैच खेले, आयरलैंड में सिर्फ एक मैच खेला।"