Read in App

Daily Insider Desk
• Thu, 14 Jul 2022 11:59 am IST


ललितपुरः तीन बच्चों कों कुएं में फेंकने वाली महिला गिरफ्तार

ललितपुरः पति से विवाद होने के बाद तीन बच्चों के साथ कुएं में कूदी महिला तो बच गई, लेकिन उसके तीनों बच्चों की मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस ने जेठ की शिकायत पर महिला के खिलाफ केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। 

मिली जानकारी के अनुसार, जखौरा थाना क्षेत्र में रहने वाली राजकुमारी कुशवाहा का पति चन्द्रभान से मन्दिर जाने को लेकर विवाद हो गया था। जिससे नाराज होकर राजकुमारी अपने तीनों बच्चो के साथ कुएं में कूंद गई। जिसके कारण बच्चों की मौत हो गई। वहीं राजकुमारी गोद में लिए एक बच्चे को कुएं की दीवार पकड़े रातभर लटकी रही और बच गई। 

जब ग्रामीण अपने खेत पर पहुंचे तो राजकुमारी ने उन्हें चिल्लाकर आवाज दी तो ग्रामीणों ने राजकुमारी व बच्चे को कुएं से बाहर निकाला, लेकिन बच्चे की मौत हो गई थी।