Read in App

Daily Insider Desk
• Thu, 25 May 2023 5:24 pm IST

जन-समस्या

पांच माह से वेतन न मिलने से भुखमरी की कगार पर विद्युत संविदा कर्मचारी

बरेली: उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले विद्युत संविदा कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर मुख्य अभियंता विद्युत नगरीय वितरण मंडल को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन के दौरान कर्मचारी संघ के मध्यांचल उपाध्यक्ष उमेश कुमार कठेरिया ने बताया कि बरेली कार्यक्षेत्र के अंतर्गत बरेली, शाहजहांपुर, बदायूं व पीलीभीत में पूर्व कार्यरत संस्था ने 5 माह का वेतन नहीं दिया है। 
रिंकू श्रीवास्तव ने कहा कि ओरियन सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड ने विद्युत संविदा कर्मचारियों का 5 माह का वेतन, 11 माह का ईपीएफ तथा ईएसआई का भुगतान नहीं किया गया है। कर्मचारी भुखमरी की कगार पर आ गए। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ अपनी समस्याओं को लेकर बार-बार मुख्य अभियंता विद्युत बरेली को अवगत कराता रहा है। उसके उपरांत भी किसी भी समस्या का समाधान नहीं किया गया है। ओरियन सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड बरेली जोन में लगभग 5 करोड रुपए का गबन करके फरार हो गई है। संविदा कर्मचारियों को जनवरी, फरवरी, मार्च, अप्रैल व मई पूर्ण होने तक वेतन नहीं दिया गया। जिससे संविदा कर्मचारियों को अपना जीवन यापन करने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 
नई कार्यकारी संस्था बेसिल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा मार्च का वेतन नहीं दिया गया है। जिसके उपरांत संविदा कर्मचारियों में रोष व्याप्त है, जिस कारण संघ के जिला अध्यक्ष द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि 25 मई से मुख्य अभियंता कार्यालय बरेली पर धरना प्रदर्शन रहेगा और वेतन न मिलने तक धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे। प्रदर्शन के दौरान बरेली जोन के मुकेश कठेरिया, रिंकू श्रीवास्तव, राहुल शर्मा, भुवनेश गंगवार, तस्लीम खान, राजेश कुमार, राजीव पाल, राकेश कुमार सहित समस्त संविदा कर्मचारी मौजूद रहे।