Read in App

Daily Insider Desk
• Fri, 15 Jul 2022 2:46 pm IST


प्रशिक्षण के लिए टीम रवाना

म्योरपुर: सोनभद्र जनपद के म्योरपुर ब्लॉक परिसर में शुक्रवार को नवनिर्वाचित आईसीआरपी टीम को खंड विकास अधिकारी नीरज कुमार तिवारी एवं लेखाकार ने हरी झंडी दिखाकर जिला प्रशिक्षण ग्राम विकास संस्थान भोरसड़ मिर्जापुर के लिए रवाना किया गया। खंड मिशन प्रबंधक सुजीत कुमार, अरविंद कुमार, सचिन कुमार, रवि कुमार और कंप्यूटर ऑपरेटर राकेश कुमार उपस्थित रहे। नवनिर्वाचित सीआरपी प्रशिक्षण के उपरांत गांव में जाकर गरीब वंचित महिलाओं को समूह के एक सूत्र में बांधने का कार्य करेंगे। उनको उनके आर्थिक मानसिक विकास के लिए प्रशिक्षित करेंगे, जिससे उनको आजीविका उपलब्ध हो सके। खंड विकास अधिकारी ने इस दौरान कहा कि महिलाओं का समाज में भागीदारी और नेतृत्व से नए समाज का निर्माण होगा और महिलाए स्वावलंबी होगी तो उत्पीड़न से बच सकेगी। कहा कि जब महिलाओं को खुद महिलाएं ही योजनाओं की जानकारी देंगी और प्रेरित करेंगी तो उसका असर भी होगा।