अलीगढ़: जिले के कोल थाना इलाके में उधार दिए गए पैसे को वापस मांगने को लेकर विवाद हो गया। जिसमें दो पक्ष आपस में भिड़ गए और मारपीट हो गई। जिसमें दो महिला समेत 7 लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज चल रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक, पाली मुकीमपुर थाना इलाके के गांव धुर्रा निवासी धर्मेंद्र खेतीबाड़ी के साथ मेहनत मजदूरी करते हैं। 8 महीने पहले उसने गांव के एक व्यक्ति को उसके बेटे की शादी के लिए 1 लाख रुपये उधार दिये थे। आरोप है पिछले दिनों उसने रकम वापस मांगी। इस पर कहासुनी हो गई। किसी तरह मामला शांत हो गया। शनिवार रात दोबारा रुपये मांगने पर आरोपी पक्ष ने धर्मेंद्र पर हमला कर दिया। जिसमें सात लोग घायल हो गए।