बहराइच: जिले के कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी। पुलिस सूत्रों के अनुसार कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत मंझारा तौकली के मजरा बबुरी निवासी सुनील कुमार यादव (25) का पड़ोस के शंकर यादव समेत अन्य से रंजिश चल रही है। आज सुबह आठ बजे रंजिश के चलते दोनों में विवाद हुआ। विवाद के दौरान ही सुनील पर शंकर ने ताबड़तोड़ कुल्हाड़ी से वार कर दिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।