शाहजहांपुर। थाना सदर बाजार पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से पुलिस ने चोरी किया गए 02 एलपीजी गैस सिलेंडर, रिफिलिंग मशीन, बैट्ररी व एक ऑटो बरामद किया। पुलिस के अनुसार, थाना सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला तुलसी नगर कालोनी निवासी अनूप सक्सेना के घर 19 जनवरी की रात किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा वर्कशाप का ताला तोड़कर दो इंडेन गैस सिलेंडर, एक गैस रिफिलिंग मशीन, एक बैट्ररी फास्ट ट्रेक कंपनी का चोरी किया गया था। अनूप की तहरी पर थाना सदर बाजार में धारा 380/457 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। इसी क्रम में थाना सदर बाजार प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बीती रात एक शातिर चोर को मोहनगंज रेलवे फटकिया के पास से गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से पुलिस टीम ने वर्कशाप से चोरी किया गए दो एलपीजी गैस सिलेंडर, रिफिलिंग मशीन, बैट्ररी और एक ऑटो बरामद किया। पकड़ा गया अभियुक्त थाना सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला मदराखेल लोहारों वाला चैराहा निवासी शानू उर्फ अनुज सक्सेना है। अभियुक्त शानू को विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।