बस्ती: विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाता जागरुकता बाइक रैली को डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी सौम्या अग्रवाल व एसपी आशीष श्रीवास्तव ने प्रेस क्लब से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बाइक रैली कंपनीबाग, गांधीनगर, कटेश्वर पार्क, रोडवेज, दक्षिण दरवाजा, मंगल बाजार, करुआ बाबा स्थान होते हुए रेलवे स्टेशन पर समाप्त हुई। इस मौके पर डीएम ने पत्रकारों व अन्य लोगों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई।
डीएम ने कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान को गति प्रदान करने में मीडिया का सराहनीय योगदान है। अपील की कि मतदान के दिन तीन मार्च को वे स्वयं मतदान करें तथा अपने आस-पास के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। वहीं एसपी ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने में मीडिया का विशेष योगदान है। स्वीप आईकॉन डॉ. श्रेया ने बाइक से मतदाता जागरूकता रैली का नेतृत्व किया। संचालन प्रेस क्लब अध्यक्ष विनोद कुमार उपाध्याय तथा रामकृष्ण लाल जगमग, बाबूराम वर्मा, रहमान अली रहमान एवं सुशील सिंह ने मतदाता जागरूकता गीत के सुनाया। इस अवसर पर डीडीओ/नोडल स्वीप अजीत कुमार श्रीवास्तव, सहायक निदेशक, सूचना प्रभाकर तिवारी और ईओ नगर पालिका अखिलेश त्रिपाठी, डॉ सिम्मी भाटिया, संध्या दीक्षित आदि मौजूद रहे।