सीएम योग़ी कल मथुरा के दौरे पर रहेंगे-
श्रीकृष्णजन्माष्टमी के अवसर पर मथुरा जायेंगे सीएम योग़ी -
सीएम योग़ी प्रातः मथुरा जाने से पूर्व गोरखपुर से बलिया जायेंगे
पौने दस बजे बलिया पहुँचेंगे सीएम ,अमर शहीद राजकुमार बाघ की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे
जनसभा को सम्बोधित करेंगे,
पौने ग्यारह बजे बलिया से गोरखपुर के लिये रवाना होंगे सीएम
सीएम योग़ी कल साढ़े ग्यारह बजे गोरखपुर से रवाना होंगे ,
वाया आगरा एक बजे मथुरा पहुँचेंगे,
विभिन्न कार्यक्रमों के बाद सीएम सायंकाल 6 बजे लखनऊ आयेंगे
सीएम योग़ी साढ़े ग्यारह बजे आगरा एयरपोर्ट के लिये होंगे रवाना-
12.35 बजे- आगमन,खेरिया एयरपोर्ट, आगरा
1:00 बजे- आगमन हेलीपैड पवनहंस वृंदावन
1:10 बजे से 1.55 तक- अन्नपूर्णा भवन वृंदावन का भ्रमण व श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण
1:55 बजे- टीएफसी वृंदावन के लिए प्रस्थान
2:00 बजे से 3:30 बजे तक- श्री कृष्ण उत्सव व अन्नपूर्णा भवन का लोकार्पण कार्यक्रम में सहभागिता
3:30 बजे -प्रस्थान टीएफसी वृंदावन से
3.55 बजे- आगमन,हेलीपैड, रामलीला मैदान,मथुरा
4:00 बजे से 4:30 बजे तक- दर्शन पूजन, श्री कृष्ण जन्मस्थान
4:40 बजे रामलीला मैदान से आगरा के लिए प्रस्थान
6 बजे- आगमन अमौसी एयरपोर्ट, लखनऊ