वाराणसी: आम आदमी की अपेक्षा सरकारी विभागों पर बिजली का बिल बकाया है। बावजूद इसके सामान्य आदमी की न सिर्फ बिजली काट दी जाती है, बल्कि वसूली के लिए नोटिस भी जारी हो जाती है। वहीं रामनगर-सामनेघाट पुल पर लगी स्ट्रीट लाइट के बिजली बिल का भुगतान पिछले सात वर्षों से नहीं किया गया है। बकाया अधिक होने पर विद्युत वितरण खंड-चतुर्थ के रामनगर उपकेंद्र की तरफ से केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) को सात लाख का बिल भेजा गया है। उपकेंद्र के एसडीओ एपी यादव ने इस बारे में बताया कि रामनगर-सामनेघाट पुल पर लगी स्ट्रीट लाइट का कानेक्शन 2015 में लिया गया था। तभी से बिल का भुगतान नहीं किया गया।