Read in App

Daily Insider Desk
• Tue, 12 Jul 2022 5:55 pm IST


पीएसी की पासिंग आउट परेड से मुरादाबाद को मिले 228 आरक्षी

मुरादाबाद: पीएसी में मंगलवार को हुई पासिंग आउट परेड के दौरान पेड़ गिरने से जवानों की रिश्तेदार दो महिलाएं जख्मी हो गईं। ऐसे में परेड को रोककर महिलाओं का जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। फिलहाल, मंगलवार को मुरादाबाद को 228 आरक्षी मिल गए हैं, जिनका छह माह का प्रशिक्षण पूर्ण होने पर पासिंग आउट परेड आयोजित की गई। परेड की सलामी एडीजी पीटीसी रवि जोसेफ लोक्कू ने ली।

बैच में सर्वोत्तम सर्वांग शुभम तालियान को चुना गया। पीएसी में परेड़ के भव्य आयोजन में जवानों के साथ परिवारजन भी शामिल होने आए थे। पीएसी की सीधी भर्ती 2016 और मृतकाश्रित भर्ती का प्रशिक्षण 13 जनवरी को प्रारंभ किया गया था। आरक्षी गाजियाबाद की 47वीं वाहिनी के हैं। एक आरक्षी ने त्यागपत्र दिया और एक आरक्षी गैरहाजिर रहा है। इस मौके पर एडीजी पीटीसी रवि जोसेफ लोक्कू ने ईमानदारी और कर्मठता से ड्यूटी का अंजाम देने का आह्वान किया।


इनको किया गया पुरस्‍कृत

रवि जोसेफ लोक्‍कू ने कहा कि आरक्षी देश सेवा की भावना से कार्य करें। उन्होंने सभी उत्तीर्ण आरक्षियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रशिक्षण में मोनू कुमार शारीरिक, सत्यम तोमर पदाति, संजीव कुमार शस्त्र, अंकुर कुमार जंगल, नकुल कुमार साक्षात्कार, लक्ष्य कुमार अन्त: विषय प्रथम समूह, कुलदीप कुमार अन्त: विषय दिव्तीय समूह, अक्षय सैनी अन्त: विषय तृतीय समूह, सोनू कुमार अन्त: विषय चतुर्थ समूह, रमन बालियान अन्त: विषय पंचम समूह, रवि कुमार प्रशिक्षण के अतिरिक्त विशेष योगदान के लिए रोहित सिराणा पुरस्कृत किए गए।