Read in App

Daily Insider Desk
• Thu, 14 Jul 2022 11:27 am IST

नेशनल

सार्वजनिक स्थान पर पढ़ी गई नमाज़ का वीडियो सामने आने पर हिंदू संगठनों का कङा विरोध

लखनऊ में अभी जल्द ही खुले लुलु मॉल में नमाज़ की सामने आई तस्वीरों से हिंदू संगठनों ने इसका विरोध करना शुरु कर दिया है । जिसकी मुख्य वजह ये है की प्रदेश सरकार की तरफ से ये साफ तौर से ये गाईडलाईन जारी की गई थी ।जिसमें की किसी भी धर्मिक पूजा पाठ और कार्यक्रम को बगैर प्रशासन की अनुमति के आयोजित नहीं किये जाने का आदेश जारी हुआ था।जिसमें स्पष्ट रुप से कहा गया था की किसी भी सार्वजनिक स्थान पर कोई भी धर्म की पूजा अर्चना बगैर प्रशासन की अनुमति के बगैर नहीं की जा सकेगी ।

अखिल भारत हिंदू महासभा का कङा विरोध 

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में खुले लुलु मॉल में नमाज़ की आई तस्वीरों ने एक बार फिर से समाजिक तनाव बढ़ा दिया है । अखिल भारत हिंदू महासभा ने एलान किया है की अगर रोक के बावजूद मुस्लिम सार्वजनिक स्थान पर नमाज़ पढ़ सकते है ।तो फिर क्यों न लुलु मॉल में सार्वजनिक स्थान पर सुंदर कांड का पाठ किया जाये ।



नमाज़ के बदले सुंदरकांड

अखिल भारत हिंदू महासभा की तरफ से पत्र जारी करते हुये कहा गया है, की विवादित मॉल की जानकारी पहले से ही सोशल मीडिया में चल रही थी ।की यहां पर लव जेहाद को बढावा दिया जाता है । और उसके बाद इस तरह की तस्वीरों के आने के बाद से काफी हद तक सोशल मीडिया की जानकारी सही साबित होते हुये दिखाई देती है ।इसको लेकर के संगठन यूपी सरकार से अपील की है की बहुत जल्द इस पर कार्रवाई की जाये । और इस तरह की हरकतों पर रोक लगाई जाये । अगर से एसी तस्वीरे सामने आई तो उसी स्थान पर सुंदर कांड का पाठ किया जायेगा ।