अमेरिकी अंतरिक्ष कंपनी स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क रोज अब अमीर व्यक्ति होने के साथ-साथ एक औऱ वजह से सुर्खियों में रहते हैं।
दरअसल, कुछ दिनों से मस्क आए दिन उनके बयान और ट्वीट बदल रहे हैं। अभी 24 घंटे भी नहीं हुए थे कि, यूक्रेन में स्टारलिंक की इंटरनेट सेवाओं को लेकर उनके सुर फिर से बदल गए हैं। अब मस्क ने एलान किया है कि वह युद्धग्रस्त यूक्रेन में अपनी स्टारलिंक की इंटरनेट सेवाएं जारी रखेंगे।
हालांकिस इससे पहले मस्क एक ट्वीट में मस्क ने कहा था कि, वे अनिश्चितकाल तक ये सेवा जारी नहीं रख सकते। उन्होंने अमेरिकी सरकार से आगे की सेवाओं के लिए बिल चुकाने को कहा था। हालांकि, अब मस्क ने इस पर यू-टर्न ले लिया है।