लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (18वीं विधानसभा) के तीसरे चरण के लिए मतदान रविवार सुबह सात बजे से शुरू हो गया है। वोटिंग में पहले घंटे में कई जगह पर ईवीएम में हल्की खराबी की खबरें आईं तो वहीं, लोगों ने गुलाबी ढंग का मजा लेते हुए मतदान किया। तीसरे चरण के सभी 16 जिलों में दोपहर एक बजे तक 35.88 फीसदी मतदान हुआ है।
यूपी विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में दोपहर एक बजे तक औरैया में 35.03 फीसदी, एटा में 42.31 फीसदी, इटावा में 36.37 फीसदी, फर्रुखाबाद में 35.04 फीसदी, फ़िरोज़ाबाद में 38.24 फीसदी, हमीरपुर में 35.82 फीसदी, हाथरस में 36.61 फीसदी, जालौन में 37.50 फीसदी, झांसी में 32.83 फीसदी, कानपुर देहात में 34.40 फीसदी, कानपुर नगर में 28.50 फीसदी, कासगंज में 37.62 फीसदी, ललितपुर में 42.12 फीसदी, महोबा में 38.12 फीसदी, मैनपुरी में 41.14 फीसदी मतदान हुआ है।
सुबह
11 बजे तक 21.18% मतदान
इससे
पहले तीसरे चरण में सुबह 11 बजे तक हाथरस में 22.67 फीसदी, फिरोजाबाद में 24.32 फीसदी, कासगंज में 22. 54 फीसदी, एटा में 24.30 फीसदी, मैनपुरी में 24.46 फीसदी, फर्रुखाबाद में 19.64 फीसदी, कन्नौज में 22 फीसदी, इटावा में 19.84 फीसदी, औरैया में 18.53 फीसदी, कानपुर देहात में 19.86 फीसदी, कानपुर नगर में 16.79 फीसदी, जालौन में 21.66 फीसदी, झांसी में 19.11 फीसदी, ललितपुर में 25.80 फीसदी, हमीरपुर में 23.30 फीसदी, महोबा में 23.50 फीसदी मतदान हुआ
है।
सुबह
9 बजे तक मतदान
इससे
पूर्व विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में सुबह नौ बजे तक हाथरस में 07.62 फीसदी, फिरोजाबाद में 09.85 फीसदी, कासगंज में 09.53 फीसदी, एटा में 10.16 फीसदी, मैनपुरी में 11.02 फीसदी, फर्रुखाबाद में 05.88 फीसदी, कन्नौज में 10.11 फीसदी, इटावा में 06.83 फीसदी, औरैया में 07.74 फीसदी, कानपुर देहात में 06.18 फीसदी, कानपुर नगर में 05.66 फीसदी, जालौन में 09.53 फीसदी, झांसी में 07.69 फीसदी, ललितपुर में 09.36 फीसदी, हमीरपुर में 09.58 फीसदी, महोबा में 08.00 फीसदी वोटिंग
हुई।