Read in App

Daily Insider Desk
• Thu, 16 Feb 2023 10:41 am IST

अपराध

मुरादाबाद में चार्टर्ड अकाउंटेंट की हत्या, CCTV फुटेज में हत्‍यारों को तलाश रही पुलिस

मुरादाबाद: जनपद में शहर के नामचीन चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) और बिल्डर श्वेताभ तिवारी (50) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना बुधवार रात लगभग नौ बजे दिल्ली रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने हुई। इसी बैंक के नीचे बेसमेंट में श्वेताभ तिवारी का ऑफिस है। घटना के समय वे ऑफिस से घर जाने के लिए निकले थे। अचानक वहां पहुंचे हमलावरों ने श्वेताभ तिवारी के सिर में एक के बाद एक दो गोलियां मार दीं।

श्‍वेताभ गोली लगते ही खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़े। बताया जा रहा है कि लगभग 15 मिनट तक वे इसी तरह जख्मी हालत में वहां पड़े रहे। इसके बाद पहुंचे सिक्योरिटी गार्ड की नजर पड़ने पर उन्हें तुरंत पास स्थित एपेक्स अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें देखते ही मृत घोषित कर दिया।

पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज

घटना की जानकारी होते ही मुरादाबाद एसएसपी हेमराज मीणा मौके पर पहुंचे। थोड़ी देर में एडीजी बरेली प्रेमचंद्र मीणा भी पहुंच गए और परिजनों से बात की। बैंक मैनेजर को रात में मौके पर बुलाकर बैंक खुलवाई गई और बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। हत्यारों की तलाश के लिए आसपास की बिल्डिगों में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी चेक किया जा रहा है।


जानकारी के अनुसार, श्वेताभ तिवारी पहले शहर के किसरौल मोहल्ले में रहते थे। उन्‍होंने कुछ समय पहले सिविल लाइंस में रामगंगा विहार में साईं गॉर्डन में घर बनवाया था। उनके परिवार में पत्नी श्वेता तिवारी और दो बेटे हैं। जानकारी के मुताबिक, उन्होंने सीए आलोक रस्तोगी, अखिल अग्रवाल और अधिवक्‍ता संजीव बंसल के साथ मिलकर श्वेताभ एंड एसोसिएट्स के नाम से एक कंपनी बनाई थी। इस कंपनी को वह दिल्ली रोड पर बैंक ऑफ बड़ौदा के नीचे स्थित अपने ऑफिस से ऑपरेट करते थे। श्वेताभ के पार्टनर्स में से एक संजीव बंसल की दो-तीन साल पहले मौत हो चुकी। बाकी तीन पार्टनर अब इस कंपनी को चला रहे थे।  

यह भी पढ़ें ...
अब एमएमएमयूटी में उपलब्ध होगी नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी
Daily Insider Desk • Tue, 5 Oct 2021 8:18 pm IST
आगरा पहुंची कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा, कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत
Daily Insider Desk • Sat, 17 Dec 2022 3:32 pm IST
ब्रिटेन के चेस्टर चिड़ियाघर ने 90 से अधिक वर्षों में पहली बार एर्डवार्क बेबी 'डॉबी' का स्वागत किया
Daily Insider Desk • Mon, 21 Feb 2022 4:47 pm IST
शिव ठाकरे ने होस्ट की पार्टी,‘कच्चा बादाम गर्ल’ के साथ ठुमके लगाते आये नजर, देखें वीडियो
Daily Insider Desk • Sun, 19 Mar 2023 5:55 pm IST
क्षय रोग के प्रति लोगों को जागरूक करें स्वयंसेवी छात्राएं
Daily Insider Desk • Sat, 12 Mar 2022 8:14 pm IST
ईरानी कप 2023 के लिए रेस्ट ऑफ इंडिया टीम का ऐलान, कप्तानी करते नजर आएंगे ये दिग्गज ...
Daily Insider Desk • Mon, 27 Feb 2023 11:04 am IST