मुरादाबाद: जनपद में शहर के नामचीन चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) और बिल्डर श्वेताभ तिवारी (50) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना बुधवार रात लगभग नौ बजे दिल्ली रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने हुई। इसी बैंक के नीचे बेसमेंट में श्वेताभ तिवारी का ऑफिस है। घटना के समय वे ऑफिस से घर जाने के लिए निकले थे। अचानक वहां पहुंचे हमलावरों ने श्वेताभ तिवारी के सिर में एक के बाद एक दो गोलियां मार दीं।
श्वेताभ गोली लगते ही खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़े। बताया जा रहा है कि लगभग 15 मिनट तक वे इसी तरह जख्मी हालत में वहां पड़े रहे। इसके बाद पहुंचे सिक्योरिटी गार्ड की नजर पड़ने पर उन्हें तुरंत पास स्थित एपेक्स अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें देखते ही मृत घोषित कर दिया।
पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज
घटना की जानकारी होते ही मुरादाबाद एसएसपी हेमराज मीणा मौके पर पहुंचे। थोड़ी देर में एडीजी बरेली प्रेमचंद्र मीणा भी पहुंच गए और परिजनों से बात की। बैंक मैनेजर को रात में मौके पर बुलाकर बैंक खुलवाई गई और बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। हत्यारों की तलाश के लिए आसपास की बिल्डिगों में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी चेक किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, श्वेताभ तिवारी पहले शहर के किसरौल मोहल्ले में रहते थे। उन्होंने कुछ समय
पहले सिविल लाइंस में रामगंगा विहार में साईं गॉर्डन में घर बनवाया था। उनके
परिवार में पत्नी श्वेता तिवारी और दो बेटे हैं। जानकारी के मुताबिक, उन्होंने सीए आलोक रस्तोगी, अखिल अग्रवाल और अधिवक्ता
संजीव बंसल के साथ मिलकर श्वेताभ एंड एसोसिएट्स के नाम से एक कंपनी बनाई थी। इस कंपनी को वह
दिल्ली रोड पर बैंक ऑफ बड़ौदा के नीचे स्थित अपने ऑफिस से ऑपरेट करते थे। श्वेताभ
के पार्टनर्स में से एक संजीव बंसल की दो-तीन साल पहले मौत हो चुकी। बाकी तीन पार्टनर
अब इस कंपनी को चला रहे थे।