शाहजहांपुर: थाना सिंधौली क्षेत्र के कोरोकुइयां नहर के पास एक तालाब से लापता छात्रा की लाश बंद बोरी में मिली है। छात्रा 10 जनवरी से लापता थी। सूचना पर एसपी एस आनंद सहित अन्य आला अधिकारियों ने मौका मुआयना किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्या के खुलासे में जुट गई है। थाना सिंधौली क्षेत्र के गांव शिवनगरा निवासी सुखलाल की 17 वर्षीय बेटी अर्चना कोरोकुइयां स्थित एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा 12 में पढ़ती थी। परिजनों के अनुसार, अर्चना 10 जनवरी की सुबह स्कूल गई थी। जिसके बाद फिर वापस घर नहीं लौटी। उसको काफी तलाश किया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। पुलिस को गुमशुदगी की सूचना दी, लेकिन पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज नहीं की। बल्कि आश्वासन दिया कि जल्द बेटी की तलाश कर ली जाएगी। इसके बाद भी उसने कई बार पुलिस के चक्कर लगाए। पुलिस से कहा कि बेटी के पास मोबाइल है। उसकी काल डिटेल निकाली जाए, तो बेटी का पता चल जाएगा, लेकिन पुलिस ने उसकी एक न सुनी। बताया कि आज मंगलवार सुबह करीब सात बेटी का शव बंद बोरी में दिउरिया गांव में कोरोकुइयां नहर के पास एक तालाब में मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजनों ने अभी किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। एसपी एस आनंद ने बताया कि दिउरिया गांव में एक तालाब से लापता महिला का शव बंद बोरी से बरामद हुआ है। सूचना पर उनके साथ एसपी देहात और सीओ पुवायां ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया कि घटनास्थल से कुछ अहम साक्ष्य मिले हैं। जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा।