बुलंदशहर: बुलंदशहर कोतवाली देहात के नई मंडी क्षेत्र के एक गांव में दुष्कर्म का विरोध करना एक महिला को भारी पड़ गया है। दुष्कर्म करने का प्रयास कर रहे व्यक्ति ने विवाहिता को दरांती मारकर घायल कर दिया। एक गांव निवासी पीड़ित व्यक्ति ने कोतवाली देहात में तहरीर देकर बताया कि 12 जुलाई की सुबह उसकी पत्नी अपने पशुओं को घास लेने के लिए एक खेत पर गई थी। वहां पर गांव के ही आरोपी मुकेश ने उसकी पत्नी को पकड़ लिया और खेत में खींचकर उसके साथ अश्लील हरकतें करते हुए दुष्कर्म का प्रयास किया। उसकी पत्नी ने खुद को बचाने का प्रयास किया, जिस पर आरोपी ने दरांती मारकर उसे घायल कर दिया। इसके बाद पीड़िता ने किसी तरह वहां से बचकर घर पहुंचकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। पीड़ित पक्ष ने उसी दौरान डायल-112 पर सूचना दी।