औरैयाः लेह में सेना में हवलदार पद पर तैनात जवान की बर्फ से फिसलने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। उसे आर्मी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार, फफूंद थाना क्षेत्र के मुढ़ी गांव का रहने वाला अनुभव त्रिपाठी सेना में हवलदार था औऱ लेह लद्दाख में तैनात था। सात जुलाई को लेह की पहाड़ियों पर ड्यूटी के दौरान बर्फ पर पैर फिसलने से उनके सिर में काफी चोट आयी थी और उनको आर्मी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।