कानपुरः कांग्रेस ने नगर निकाय चुनाव के लिए तैयारी तेज कर दी है। पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिसकी तैयारीयों को लेकर पिछले कई दिनों से कांग्रेस कमेटी की सभी इकाईयां लगातार बैठकें कर रहीं हैं। अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी ने बताया कि प्रदेश सह प्रभारी सत्यनारायण पटेल प्रमुख रूप से कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।
अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी ने बताया कि नगर निकाय चुनाव-2022 के लिए यूपी कांग्रेस कमेटी की ओर से आवेदन फार्मों का वितरण किया गया था। 110 वार्डों में लगभग दो माह से फार्म दावेदारों को दिये गये है।