बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' को लेकर लाइमलाइट में हैं। इस फिल्म में लिए वे दिन रात कड़ी मेहनत कर रहे हैं। खुद एक्टर ने इस बारे में जानकारी शेयर की है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि फिल्म के लिए वे दिन में तो जीतोड़ मेहनत कर ही रहे हैं, साथ ही रात में भी वे काम कर रहे हैं।
कार्तिक आर्यन ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर शेयर की है। स्टोरी पर उन्होंने फिल्म के सेट से एक तस्वीर पोस्ट की है और इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'दिन से रात और रात से दिन। सत्यप्रेम की कथा।' एक्टर द्वारा शेयर की गई फोटो में माला और घंटियों से सजे सेट पर कैमरा दिखाई दे रहा है।
बता दें कि इस फिल्म में कार्तिक ले साथ कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में हैं। ये यह फिल्म 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में कार्तिक-कियारा के साथ ही सुप्रिया पाठक, गजराज राव, सिद्धार्थ रंधेरिया, अनुराधा पटेल, राजपाल यादव भी इस फिल्म में अहम किरदार में नजर आयेंगे।