आगरा: 2018 में अर्ध सैनिक बल में चयन के बाद भी नियुक्ति नहीं मिलने के मुद्दे पर महाराष्ट्र नागपुर के संविधान चौक से नई दिल्ली तक पदयात्रा निकाल रहे युवाओं की टोली को शनिवार सुबह आगरा पुलिस ने एक धर्मस्थल से हिरासत में लेकर 5 बसों में अलग-अलग जगह भेज दिया था। इनमें 10 युवाओं को शनिवार शाम तक हिरासत में रखने के बाद फिरोजाबाद के टूंडला में छोड़ दिया गया था।
देर रात आगरा पहुंचे इन युवाओं ने वरिष्ठ सपा नेता रामजीलाल सुमन से संपर्क किया। जिसके बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री सुमन ने इन युवाओं के रहने खाने-पीने का इंतजाम कराया। रविवार दोपहर बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए इन युवाओं ने अपने साथ हुए पुलिस के व्यवहार की दास्तां बयां की। इन युवाओं का कहना है कि इस दमनकारी नीति से उनका हौसला और जुनून कम नही होगा बल्कि बढ़ेगा। पूर्व केंद्रीय मंत्री सुमन ने देश मे अघोषित आपातकाल बताते हुए इन युवाओं को न्याय दिलाने की बात कही है।