Read in App

Daily Insider Desk
• Mon, 18 Jul 2022 8:35 am IST


बदायूंः दो तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक करोड़ की अफीम बरामद


पुलिस और एसओजी टीम ने मिलकर की कार्रवाई

बदायूं। कोतवाली सदर पुलिस और SOG टीम ने हाईवे के परी ढावे के पास से एक करोड़ की अफीम के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

बदायूं की कोतवाली सदर पुलिस और एसओजी की टीम ने कोतवाली सदर क्षेत्र के परी ढाबे के पास से अफीम तस्कर सतीश पुत्र उमराव निवासी गांव धौरेरा थाना उझानी तथा धनपाल पुत्र लीलाधर कश्यप निवासी गांव धौरेरा थाना उझानी को गिरफ्तार किया। इनके पास से पुलिस ने एक किग्रा फाइन क्वालिटी की अफीम बरामद की। 

बरामद अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ आकी गई है। पुलिस ने इनके पास से एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है। पुलिस ने दोनों अफीम तस्करों को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया है। इन दोनों अफीम तस्करों पर पहले से भी मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की है।