कानपुर देहातः तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने गड्ढे में गिर गई। हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको राहगीरों ने जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना की जानकारी परिजनों को दी।
दरअसल गजनेर का रहने वाला हरीबाबू रायपुर गया था। काम खत्म करने के बाद वो घर लौट रहा था। तभी गोगूमऊ रेल क्रासिंग के पास बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने गड्ढे में जा गिरी। दुर्घटना में हरी बाबू गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने हरी बाबू को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहां इलाज के दौरान हरी बाबू की मौत हो गई।