Read in App

Daily Insider Desk
• Fri, 15 Jul 2022 8:02 pm IST


प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना में ऑनलाइन आवेदन 31 जुलाई तक

बरेली: सहायक निदेशक मत्स्य डॉ. विभा लोहनी ने बताया कि प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना में वर्ष 2022-23 के लिए विभिन्न मात्स्यिकी परियोजनाओं के अन्तर्गत विभागीय ऑनलाइन पोर्टल http://fymis.upsdc.gov.in पर परियोजना प्रस्ताव सहित आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पोर्टल दिनांक 15 जुलाई तक खोला गया था, जो अब दिनांक 31 जुलाई, 2022 तक जनमानस खुला रहेगा। उन्होंने कहा कि योजनान्तर्गत परियोजनाओं का विवरण, इकाई लागत, आवेदन करने की प्रक्रिया, आवेदन के साथ संलग्न किए जाने वाले अभिलेख व विज्ञापन का विस्तृत विवरण विभागीय पोर्टल http://fymis.upsdc.gov.in एवं विभागीय वेबसाइट http://fisheries.upsdc.gov.in पर देख सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय सहायक निदेशक मत्स्य, कमरा नंबर 40 विकास भवन अथवा टोल फ्री नंबर 18001805661 पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।